COVID-19: भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार के पार, जानें ताजा आंकड़े…

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 हजार पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11439 हो गई है।

COVID-19

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 हजार पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11439 हो गई है। अब तक इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 377 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई है, जिससे कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 377 पहुंच गया है।

COVID-19

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस (COVID-19) के कुल 11439 मामलों में से 9756 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 1305 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  देश में सबसे अधिक कोरोना की मार महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कुल 3124 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल मामलों में से 2687 केस एक्टिव हैं और 259 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

महाराष्ट्र में COVID-19 से अब तक सबसे अधिक 178 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में भी लगातार कोरोना (Corona Virus) के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस का मामला 1600 पार कर गया है। यहां अब तक 1621 मामलों में 1561 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 (COVID-19) महामारी से जहां 30 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 30 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

लॉकडाउन के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किए गाइडलाइन्स, जानें विस्तार से…

वहीं, तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या 1297 पार कर गई है। इनमें से से 1204 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 12 की मौत भी हो चुकी है और 81 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 1119 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 3 मौत का मामला सामने आया है, वहीं 147 लोग ठीक हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों की संख्या बढ़कर 831 हो गई है, जिनमें से 50 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 51 लोग ठीक हो चुके हैं। तेलंगाना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 741 हो चुकी है। इनमें से 17 की मौत और 100 के ठीक होने का आंकड़ा भी शामिल है। गुजरात में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 737 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 59 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

भारत आ रही है दुनिया की ये दो सबसे खतरनाक मिसाइल, अमेरिका से लगाई मुहर

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 715 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 50 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 5 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में कोरोना वायरस (Corona Virus) के पॉजिटिव केसों की संख्या 601 है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 387 है और 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 211 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 508 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 16 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 9 की मौत भी हुई है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 341 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। यहां इस बीमारी से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है 71 लोग ठीक हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 312 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 30 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 257 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7 की मौत हो चुकी है। हरियाणा में कोरोना वायरस के 236 केस सामने आए हैं, जिनमें से 34 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के वैक्सीन के लिए तैयार है भारत, वैज्ञानिकों ने पीएम को दिलाया भरोसा

पंजाब में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 202 हो गई है। इनमें से जहां 12 की मौत हो चुकी है, वहीं 14 का ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 96 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से एक की मौत भी हो चुकी है। ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 79 है। यहां एक की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 46 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 9 पूरी तरह से ठीक हैं।

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के अब तक 46 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 13 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस (Corona Virus) के 46 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। असम में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के 33 मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से एक की मौत हो चुकी है। झारखंड में अब तक इसके 29 मरीज सामने आए हैं, जिनमें 2 की मौत भी हो गई है। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 केस सामने आए हैं।

लद्दाख में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। इनमें से 10 ठीक हो चुके हैं। अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के अब तक 21 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 10 ठीक हो चुके हैं। गोवा में कोरोना वायरस से फैली महामारी कोविड-19 के 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पुडुचेरी में कोरोना वायरस (COVID-19) का अब तक 8 केस सामने आया है। मणिपुर में कोरोना वायरस का अब तक 3 मामले सामने आए हैं। त्रिपुरा में 2 मामले सामने आए हैं। वहीं अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक-एक है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें