सुर्खियां

बारामूला से उधमपुर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 31 मई तक हर हफ्ते रविवार और बुधवार को नागरिक यातायात को बंद रहेगा। इसके लिए बाकायदा सरकारी अधिसूचना जारी की गई है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के लेथपोरा में 2017 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कैंप पर हमले के साजिशकर्ता और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी निसार अहमद तांत्रे को संयुक्त अरब अमीरात ने भारत को सौंप दिया है। निसार अहमद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राजधानी दिल्ली के हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया।

प्रशांत और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में जिस तरह चीन का दखल बढ़ रहा था, अब उस पर लगाम लगेगी क्योंकि भारतीय नौसेना में शामिल होने जा रहा है 'रोमियो'। दरअसल, ‘रोमियो’ एक अमेरिकी मल्टी-रोल MH 60R सी-हॉक हेलीकॉप्‍टर है।

भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तानी सेना के एफ-16 विमान को नष्ट कर दिया गया था। पर झूठ बोलने वाली अपनी आदतों से मजबूर पाकिस्तान दुनिया के सामने ये स्वीकार करने को तैयार नहीं हुआ। लेकिन झूठ को तो एक दिन बेनकाब होना ही था। चारों तरफ से सबूतों से घिरता देख पाकिस्तान अब ये कहने लगा है कि उसने एफ-16 विमान का इस्तेमाल किया था।

छत्तीसगढ़ के धमतरी पुलिस ने कुछ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये नक्सली लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़े गए नक्सलियों में पांच लाख रूपए का इनामी नक्सली अजीत मोडियाम और उसका साथी रामसू कुंजाम शामिल है।

अंतरिक्ष में भारत अपनी कामयाबी का इतिहास लगातार लिख रहा है। अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत दुनिया का चौथा अंतरिक्ष महाशक्ति बन चुका है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा लगातार किए गए सफल परीक्षणों के चलते भारत एक स्पेस पावर बन चुका है।

बनिहाल कार ब्लास्ट के शुरूआती जांच के बाद कार के ड्राइवर का पता चल गया है। कार ड्राइवर के संदिग्ध आतंकी होने की आशंका लगाई जा रही है। कार चलाने वाले संदिग्ध आतंकी का नाम ओवैस अमीन है। जो जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक फरार आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल के पुलिस आयुक्त ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान फैयाज अहमद लोन के रूप में हुई है। वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला है। उसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा में 1 अप्रैल की सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को मार गिराया है। इनमें लश्कर कमांडर जफर अहमद पॉल भी शामिल है। वह कई आतंकी वारदातों में शामिल था। खुफिया एजेंसी की ओर से लस्सीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। मारे गए आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल्स, 1 एसएलआर और 1 पिस्टल बरामद किया गया है।

छत्तीसगढ़ और झारखंड में आगामी लोकसभा चुनावों में नक्सलियों के हमले की साजिश सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीएम भूपेश बघेल की सभा से पहले पुलिस ने एक महिला सहित तीन नक्‍सलियों को राजा बंगला इलाके से गिरफ्तार किया है। उधर, झारखंड में भी लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों पर हमले की तैयारी कर रहे नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लातेहार में नक्सलियों ने विस्फोटक, राइफल, गोली और विस्फोटक बनाने के सामान छिपा कर रखे थे। यह सब सुरक्षा बलों के हाथ लग गया।

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में एक कार में धमाका होने से अफरा तफरी मच गई। घटना 30 मार्च सुबह 10:30 बजे की है। बड़ी बात यह है कि जिस वक़्त कार में धमाका हुआ उस वक़्त वहां से सीआरपीएफ जवानों का काफिला गुजर रहा था।

जम्मू-कश्मीर जैसे अतिसंवेदनशील इलाकों में सेना और सुरक्षाबल कई तरह से अपना जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं। एक तरफ वे आमजन की सुरक्षा के लिए आतंकियों से दो-दो हाथ कर रहे, पत्थरबाजों का सामना कर रहे, तो दूसरी तरफ लोगों में जागरूकता लाने का भी काम कर रहे।

एटीएस द्वारा पिछले दिनों पटना से गिरफ्तार बांग्लादेशी आतंकियों से पूछताछ में एक बड़ी बात सामने आई है। पूछताछ में पता चला है कि ये सभी आतंकी भारत में आईएसआईएस का एक नया मॉड्यूल खड़ा करने में लगे थे। आईएसआईएस शुरुआत से ही भारत में अपना आतंकी नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश में लगा हुआ था।

बस्तर के कोंडागांव में एक सरेंडर महिला नक्सली ने पुलिस में अपने ही साथी नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महिला नक्सली अपने दस्ते के साथी नक्सलियों से इतनी परेशान हो गई थी कि उसने आत्मसमर्पण कर दिया।  

जम्मू-कश्मीर में अपनी पैठ बनाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ सेना भी पूरी कोशिश में लगी है। युवाओं तक पहुंच कायम करने के अपने प्रयासों के तहत भारतीय सेना ने 28 मार्च को पर्वतीय जिले रियासी में एक साइकिलिंग अभियान का आयोजन किया।

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में 29 मार्च को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों ने मार गिराया है। यह मुठभेड़ बड़गाम के सुथुकला के छत्तरगाम में हुई। मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहा हैं। इलाके में अब भी कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है।

पाकिस्तान आतंकवाद के प्रश्न पर लगातार झूठ बोलकर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वैसे तो आतंकवाद के मुद्दे पर उसकी बेशर्मी जगजाहिर है। पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार डॉन के ख़बरों के अनुसार, पाक ने पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर भारत द्वारा दिए गए सबूतों को खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें