
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बनिहाल में एक कार में धमाका होने से अफरा तफरी मच गई। घटना 30 मार्च सुबह 10:30 बजे की है। बड़ी बात यह है कि जिस वक़्त कार में धमाका हुआ उस वक़्त वहां से सीआरपीएफ जवानों का काफिला गुजर रहा था। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, सीआरपीएफ सूत्रों ने इसे हमला मानने से इनकार कर दिया है।
मामले की जांच चल रही है। हादसे के बाद ड्राइवर वहां से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि कार में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। जिसके चलते कार में आग लग गई थी और सीआरपीएफ की बस का पिछला हिस्सा थोड़ा डैमेज हो गया। फिलहाल, हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
ये हादसा उस वक़्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवानों का काफिला बनिहाल टनल के समीप रिहाइशी इलाके के पास पहुंचा। एक सेंट्रो कार जो जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर खड़ी थी, उसने सीआरपीएफ के बस को टक्कर मारी, जिसके चलते ज़ोर का धमाका हुआ।
अब सवाल यह उठता है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी बनिहाल टनल के पास सीआरपीएफ के काफिले को कार ने कैसे टक्कर मार दी? और अगर धमाका नॉर्मल था तो ड्राइवर वहां से तुरंत भाग क्यों गया? यह कोई साजिश थी या महज एक एक्सीडेंट, जांच एजेंसियां फिलहाल मामले को हल्के से नहीं ले रही हैं और पूरी मुस्तैदी से इस घटना से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ेंः भारत में आतंकी नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश में लगा ISIS
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App