सुर्खियां

जम्मू कश्मीर में एक ओर जहां आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी हैं, वहीं दूसरी ओर दहशतगर्द अपने नापाक मंसूबों को आंजाम देने की फिराक में हर वक्त लगे रहते हैं। घाटी में एक बार फिर एक हमले की घटना सामने आई है।

सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के 2 से 3 आतंकी अनंतनाग में वेरीनाग के पास नौगाम इलाके में छिपे हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही 8 मई की सुबह सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान दल ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया।

गिरफ्तार किया गया हार्डकोर नक्सली रूपेश कुमार सिंह बिहार के भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र के सरौनी गांव का रहनेवाला है। वह नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के क्राइम ब्यूरो टेक्निकल के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य है।

जहीर हार्डकोर नक्सली है। वह पताही थाना क्षेत्र के डुमरी बैजू का रहने वाला है। उसके खिलाफ पूर्वी-चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

नक्सलियों ने इस घटना को बीजापुर कोतवाली क्षेत्र के पदेड़ा के पास अंजाम दिया। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही नक्सल विरोधी कार्रवाई से बौखला कर इस वारदात को अंजाम दिया है।

सुरक्षाबलों को 6 मई रात को ही पंजरान लस्सीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिल गई थी। इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था।

टेरिटोरियल आर्मी के जवान मंजूर अहमद बेग सडूरा गांव में ईद मनाने के लिए अपने घर पर थे। ईद के अगले दिन यानि 6 मई की शाम को आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी।

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में पुलिस ने एक नक्सल शिविर का पर्दाफाश किया है। जिसमें पुलिस की इस टीम ने इस नक्सल शिविर से 10 आईईडी, तार, नक्सल वाकी-टाकी सेट, दवाएं और बड़े पैमाने पर नक्सल साहित्य बरामद किया है।

सुरक्षाबलों ने राज्य के गर्दापाल के जंगलों से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से हथियारों के इस जखीरे को जंगल के एक टैंक में छिपा रखा था।

शोपियां तुर्कवांगम रोड पर मूल चित्रग्राम में एक चौकी पर सुरक्षा बलों ने एक टवेरा वाहन को रोका था। लेकिन वह नहीं रुका और सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

टीएसपीसी के जोनल कमांडर कबीर गंजू, उसके सहयोगी सहित नक्सल संगठन का एक सक्रिय सदस्य सेठा गंझू पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

सुरक्षाबलों के पहुंचने पर सुबह करीब 3:30 बजे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाई फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में करीब 5 नक्सलियों के घायल होने की खबर है।

मुंबई की सुरक्षा देखते हुए सुरक्षाबलों के साथ-साथ स्‍थानीय पुलिस प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है। जगह-जगह नाकेबंदी कर जांच भी की जा रही है।

जम्मू कश्मीर के शोपियां में 31 मई को आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने द्रगाड-सुगन गांव को घेर लिया।

सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने घेराबंदी की। सुरक्षाबलों ने यहां एक मकान में छिपे हुए आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा। जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मोहम्मदपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया।

पिछले पांच वर्षों में सिर्फ 40 स्थानीय युवक आतंकी संगठनों से जुड़े हैं। इससे पहले के वर्षों की तुलना में यह संख्या आधी रह गई है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में अभी 275 आतंकवादियों के सक्रिय होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें