पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश के 4 आतंकियों को मार गिराया

सुरक्षाबलों को 6 मई रात को ही पंजरान लस्सीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिल गई थी। इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था।

jammu and kashmir,Lassipora,Pulwama encounter,security forces,terrorist, sirf sach, sirfsach.in

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए। पुलवामा में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 7 जून को हुए एनकाउंटर में 4 आतंकी मार गिराए। मारे गए चारों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। आतंकियों के पास से 2 एके-47, 1 एकेएम, 1 एसएलआर समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया। सुरक्षाबलों को 6 मई की रात को ही पंजरान लस्सीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिल गई थी। इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था। देर रात सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया।

खुद को घिरा हुआ देख आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया। इन 4 आतंकियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 एसपीओ भी शामिल हैं, जो 6 मई की शाम सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए थे। बाद में वे भी आतंकियों के साथ मिलकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने लगे थे। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को 6 मई की शाम को ही मार गिराया। वहीं एक आतंकी सहित दो भगोड़े एसपीओ को 7 मई की सुबह घेराबंदी के दौरान मार गिराया गया। मारे गए चारों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

आतंकियों की पहचान पुलवामा के पंजरान इलाके के रहने वाले अशिक अहमद, पुलवामा के ही अरिहाल इलाके के इमरान अहमद के रूप में हुई है। वहीं, दोनों भगोड़े एसपीओ की पहचान पुलावामा के तुजान इलाके रहने वाले शब्बीर अहमद और शोपियां के रहने वाले सलमान खान के रूप में की गई है। सेना की राष्ट्रीय रायफल, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस बीच इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। उपद्रवियों से निपटने के लिए सेना की अतिरिक्त टुकड़ियां बुलाई गई हैं।

इससे पहले सेना ने 5 मई को कश्मीर के ऐसे टॉप टेन आतंकियों की सूची जारी की थी, जो इलाके में सबसे ज्यादा आतंकी घटनाओं में शामिल रहे हैं। इस लिस्ट में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज अहमद नाइकू का भी नाम शामिल था। इसमें लश्कर-ए-तैयबा का शोपियां जिला कमांडर वसीम अहमद ऊर्फ ओसामा, एचएम का अनंतनाग जिला कमांडर मोहम्मद अशरफ खान, एचएम का बारामूला जिला कमांडर मेहराजुद्दीन, श्रीनगर में एचएम का आतंकी सैफुल्लाह मीर ऊर्फ डॉक्टर सैफ, एचएम का पुलवामा जिला कमांडर अरशद-उल हक शामिल हैं। भारतीय सेना इन सभी आतंकियों के खात्मे के लिए जल्दी ही विशेष अभियान शुरू करने जा रही है।

यह भी पढ़ें: 5 लाख की इस इनामी ने एक दशक तक खेला खूनी खेल, अब ऐसे धोना चाहती है अपने पाप…

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें