Jharkhand: पुलिस कार्रवाई से बौखलाए नक्सली, पोस्टरबाजी कर फैला रहे दशहत

झारखंड (Jharkhand) में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

Naxalites

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं और आम जनता को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।

नक्सलियों ने ‘नक्सली बंदी’ के नाम पर गिरिडीह के डुमरी, पिलपिलो और नारायणपुर मार्ग में जगह-जगह पोस्टर चिपकाए हैं। इन पोस्टरों के जरिए नक्सली इलाके में दहशत फैलाना चाहते हैं। डुमरी के मधगोपाली, नगलो, परगो  तिलैया, मकान, सहित पीलो पीलो और नारायणपुर मार्ग के कई रास्तों में बिजली के पोल और यात्री शेड में पोस्टर चिपकाए गए हैं।

ये सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं और यहां हमेशा नक्सलियों का आना-जाना लगा रहता है। मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सली बंदी को सफल बनाने के लिए नक्सलियों ने क्षेत्र में पोस्टरबाजी के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें