छत्तीसगढ़ में गरीबों को मकान बनाने के लिए दी जाएगी सरकारी जमीन

छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। रविवार को सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में एक मीटिंग भी हुई।

Bhupesh Baghel

File Photo

मीटिंग के दौरान सीएम बघेल (Bhupesh Baghel) ने जनता के हित के लिए कई अहम फैसले लिए। उन्होंने कहा कि बस्तर के सभी जिलों में ”बस्तर फाईटर्स” विशेष बल का गठन किया जाएगा।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। रविवार को सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में एक मीटिंग भी हुई, जिसमें राज्य के विकास पर चर्चा हुई।

मीटिंग के दौरान सीएम बघेल (Bhupesh Baghel) ने जनता के हित के लिए कई अहम फैसले लिए। उन्होंने कहा कि बस्तर के सभी जिलों में ”बस्तर फाईटर्स” विशेष बल का गठन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास राज्य में आवास नहीं हैं, उनको आवास की सुविधा दिलाने के लिए सभी जिलों में ‘राजीव नगर आवास योजना’ का क्रियान्वयन किया जाएगा।

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी आज, आत्मघाती आतंकी हमले में गई थी 40 जवानों की जान

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को एक रुपए प्रति वर्गफीट की दर से शासकीय भूमि दिलाई जाएगी। जिससे राज्य में एक लाख आवासीय भवन बनाए जाएंगे।

इस मीटिंग में गोधन न्याय योजना, स्कूल-कॉलेज और कोरोना महामारी, शैक्षणिक संस्थानों का विकास, निवेश, रोजगार समेत कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें