नक्सलियों को छठी का दूध याद दिलाएंगी ये Women CoBRA Commandos, देखें PHOTOS

नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय अब “लेडी कोबरा कमांडोज” (Women CoBRA Commandos) की छोटी-छोटी इकाइयां बनाकर अलग-अलग राज्यों में तैनात करने जा रहा है।

Published by पल्लवी February 6, 2021
  • नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय अब “लेडी कोबरा कमांडोज” (Women CoBRA Commandos) की छोटी-छोटी इकाइयां बनाकर अलग-अलग राज्यों में तैनात करने जा रहा है।

  • आज यानी 6 फरवरी को कोबरा की महिला यूनिट को CRPF में आधिकारिक रूप से शामिल किया गया। इसमें 6 महिला बटालियनों को शामिल किया गया है।

  • इसके साथ ही महिला ब्रास बैंड गठित कर सांस्कृतिक क्षेत्र में भी उनकी भूमिका बढ़ाई गई है।

  • कोबरा कमांडोज अपनी तेज फुर्ती, चाल, दुश्मनों पर जबरदस्त आक्रमण के लिए जाने जाते हैं। ये बटालियन विशेष रूप से उन इलाकों में तैनात की जाती है जो नक्सलियों के कोर इलाके हैं।

  • कोबरा कमांडोज घने जंगलों में घुसकर नक्सलियों से लोहा लेते हैं और उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं। ये गोरिल्ला वॉर के लिए जाने जाते हैं।

  • कोबरा बटालियन के लिए कमांडोज सीआरपीएफ जवानों में से चयनित किए जाते हैं, जिसके बाद इन जवानों को तीन महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। इस बीच इन्हें आक्रमण के नए पैतरों और तरीकों को सिखाया जाता है। इन्हें फौलाद की तरह मजबूत बनाया जाता है।

  • इतना ही नहीं “लेडी कोबरा कमांडोज” (Women CoBRA Commandos) के पास बेहतरीन और अत्‍याधुनिक हथियार होते हैं।

  • इनके पास इंसास राइफल, एके राइफल्‍स, X-95 असाल्‍ट राइफल्‍स, हाईपावर ब्रॉनिंग, ग्‍लॉक पिस्‍टल, हैकलर और कोच एमपी 5 सब‍मशीनगन, कार्ल गुस्‍ताव राइफल्‍स जैसे आधुनिक हथियार होते हैं।

यह भी पढ़ें