- Home » Photo Gallery » नक्सलियों को छठी का दूध याद दिलाएंगी ये Women CoBRA Commandos, देखें PHOTOS
नक्सलियों को छठी का दूध याद दिलाएंगी ये Women CoBRA Commandos, देखें PHOTOS
नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय अब “लेडी कोबरा कमांडोज” (Women CoBRA Commandos) की छोटी-छोटी इकाइयां बनाकर अलग-अलग राज्यों में तैनात करने जा रहा है।
Published by
पल्लवी
February 6, 2021
नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय अब “लेडी कोबरा कमांडोज” (Women CoBRA Commandos) की छोटी-छोटी इकाइयां बनाकर अलग-अलग राज्यों में तैनात करने जा रहा है।
आज यानी 6 फरवरी को कोबरा की महिला यूनिट को CRPF में आधिकारिक रूप से शामिल किया गया। इसमें 6 महिला बटालियनों को शामिल किया गया है।
इसके साथ ही महिला ब्रास बैंड गठित कर सांस्कृतिक क्षेत्र में भी उनकी भूमिका बढ़ाई गई है।
कोबरा कमांडोज अपनी तेज फुर्ती, चाल, दुश्मनों पर जबरदस्त आक्रमण के लिए जाने जाते हैं। ये बटालियन विशेष रूप से उन इलाकों में तैनात की जाती है जो नक्सलियों के कोर इलाके हैं।
कोबरा कमांडोज घने जंगलों में घुसकर नक्सलियों से लोहा लेते हैं और उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं। ये गोरिल्ला वॉर के लिए जाने जाते हैं।
कोबरा बटालियन के लिए कमांडोज सीआरपीएफ जवानों में से चयनित किए जाते हैं, जिसके बाद इन जवानों को तीन महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। इस बीच इन्हें आक्रमण के नए पैतरों और तरीकों को सिखाया जाता है। इन्हें फौलाद की तरह मजबूत बनाया जाता है।
इतना ही नहीं “लेडी कोबरा कमांडोज” (Women CoBRA Commandos) के पास बेहतरीन और अत्याधुनिक हथियार होते हैं।
इनके पास इंसास राइफल, एके राइफल्स, X-95 असाल्ट राइफल्स, हाईपावर ब्रॉनिंग, ग्लॉक पिस्टल, हैकलर और कोच एमपी 5 सबमशीनगन, कार्ल गुस्ताव राइफल्स जैसे आधुनिक हथियार होते हैं।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जवानों के साथ मना रहे दशहरा, देखें PHOTOS
Indian Navy ने जान पर खेलकर फिलिपिनो चालक दल के सदस्य को बचाया, देखें PHOTOS
SCO का सैन्य अभ्यास ‘Peaceful Mission 2021’ हुआ खत्म, भारतीय सेना ने भी लिया हिस्सा; देखें PHOTOS
‘स्वर्णिम विजय दिवस’ पर चंडीगढ़ के सुखना लेक पर हुआ एयर शो, राफेल और चिनूक ने दिखाई ताकत; देखें PHOTOS
बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में Indian Army का बड़ा युद्धाभ्यास, देखें PHOTOS
पिथौरागढ़ में शुरू हुआ भारत-नेपाल सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास ‘Surya Kiran XV’, देखें PHOTOS
धर्मशाला पहुंची स्वर्णिम विजय मसाल, हुआ भव्य स्वागत; देखें PHOTOS
ZAPAD 2021: Indian Army ने रूस में दिखाया अपना दमखम, देखें PHOTOS
Indian Army की मदद से दिव्यांगों की टीम ने रचा इतिहास, कुमार पोस्ट पर पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड; देखें PHOTOS