- Home » Photo Gallery » ‘स्वर्णिम विजय दिवस’ पर चंडीगढ़ के सुखना लेक पर हुआ एयर शो, राफेल और चिनूक ने दिखाई ताकत; देखें PHOTOS
‘स्वर्णिम विजय दिवस’ पर चंडीगढ़ के सुखना लेक पर हुआ एयर शो, राफेल और चिनूक ने दिखाई ताकत; देखें PHOTOS
साल 1971 के युद्ध में जीत की याद में देशभर में ‘स्वर्णिम विजय दिवस’ मनाया जा रहा है। इस मौके पर इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) की ओर से 22 सितंबर की शाम को चंडीगढ़ के सुखना लेक पर विशेष एयर शो आयोजित किया गया।
साल 1971 के युद्ध में जीत की याद में देशभर में 'स्वर्णिम विजय दिवस' मनाया जा रहा है। इस मौके पर इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) की ओर से 22 सितंबर की शाम को चंडीगढ़ के सुखना लेक पर विशेष एयर शो आयोजित किया गया।
इस दौरान एयरफोर्स के विमानों की तेज गड़गड़ाहट ने शहरवासियों को रोमांचित किया। इस एतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए शहर के काफी लोग पहुंचे थे। एयर शो करीब एक घंटे तक चला। एयर शो की शुरुआत 2 विमानों के करतब से हुई। दोनों विमान आसमान में एक साथ कलाबाजियां करते दिखे। लड़ाकू विमानों को काफी करीब से देखकर लोग रोमांचित हो उठे।
इसके बाद देश के सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान राफेल की गड़गड़ाहट ने लोगों में जोश भर दिया। जब चिनूक हेलिकाप्टर पूरी स्पीड के साथ लेक की पानी के करीब पहुंचा तो लोगों ने तालियां बजाकर उसका स्वागत किया। रिवर्स टेकऑफ, साइट मूविंग, रिवर्स फ्लाइंग जैसे कई करतब दिखाकर चिनूक ने सभी को हैरान किया।
गौरतलब है कि इसी साल एयरफोर्स (Indian Air Force) स्टेशन चंडीगढ़ भी अपनी स्थापना की गोल्डन जुबली मना रहा है। एयरफोर्स चंडीगढ़ की स्थापना साल 1961 में हुई थी। इसलिए यह एयर शो कई मायनों में खास था।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जवानों के साथ मना रहे दशहरा, देखें PHOTOS
Indian Navy ने जान पर खेलकर फिलिपिनो चालक दल के सदस्य को बचाया, देखें PHOTOS
SCO का सैन्य अभ्यास ‘Peaceful Mission 2021’ हुआ खत्म, भारतीय सेना ने भी लिया हिस्सा; देखें PHOTOS
बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में Indian Army का बड़ा युद्धाभ्यास, देखें PHOTOS
पिथौरागढ़ में शुरू हुआ भारत-नेपाल सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास ‘Surya Kiran XV’, देखें PHOTOS
धर्मशाला पहुंची स्वर्णिम विजय मसाल, हुआ भव्य स्वागत; देखें PHOTOS
ZAPAD 2021: Indian Army ने रूस में दिखाया अपना दमखम, देखें PHOTOS
Indian Army की मदद से दिव्यांगों की टीम ने रचा इतिहास, कुमार पोस्ट पर पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड; देखें PHOTOS
भारत-कजाकिस्तान का ज्वाइंट सैन्य अभ्यास ‘KAZIND 21’ हुआ पूरा, देखें PHOTOS