- Home » Photo Gallery » पिथौरागढ़ में शुरू हुआ भारत-नेपाल सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास ‘Surya Kiran XV’, देखें PHOTOS
पिथौरागढ़ में शुरू हुआ भारत-नेपाल सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास ‘Surya Kiran XV’, देखें PHOTOS
India-Nepal Joint Exercise : 15वें भारत-नेपाल सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास ‘सूर्य किरण’ (Surya Kiran XV) दोनों देशों की सेना के भव्य मार्च पास्ट के साथ शुरू हुआ।
India-Nepal Joint Exercise : 15वें भारत-नेपाल सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास 'सूर्य किरण' (Surya Kiran XV) दोनों देशों की सेना के भव्य मार्च पास्ट के साथ शुरू हुआ। दोनों देशों के सैनिकों ने अपनी-अपनी सेना की धुन पर मार्च पास्ट किया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल वीएएएम ने दोनों देशों के संयुक्त युद्धाभ्यास उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भारत नेपाल के संयुक्त युद्धाभ्यास के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इससे दोनों देशों की सेना के बीच सद्भाव बढ़ेगा।
सोलह दिवसीय युद्धाभ्यास के दौरान भारत और नेपाल की इंफैंट्री बटालियन संयुक्त अभ्यास होगा। इस दौरान दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे के साथ आतंकरोधी और आपदा प्रबंधन के अनुभव साझा करेंगे। इस ज्वाइंट एक्सरसाइज को सूर्य किरण के नाम से भी जाना जाता है। अभियान वार्षिक कार्यक्रम है जो एक बार भारत में और एक बार नेपाल में इसका आयोजन किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य आवश्यकता पड़ने पर आतंक के खिलाफ और आपदा प्रबंधन के लिए मिलजुल कर कार्य करना है।
संयुक्त युद्धाभ्यास 'सूर्य किरण' (Surya Kiran XV) के लिए नेपाल सेना के अधिकारी और जवान 18 सितंबर को पिथौरागढ़ पहुंच गए थे। जिनका भारतीय सेना द्वारा पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस अभियान में दोनों देशों के 650 सैनिक भाग ले रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सुरक्षा, आपसी सामंजस्य और सैन्य संबंध बढ़ाना है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जवानों के साथ मना रहे दशहरा, देखें PHOTOS
Indian Navy ने जान पर खेलकर फिलिपिनो चालक दल के सदस्य को बचाया, देखें PHOTOS
SCO का सैन्य अभ्यास ‘Peaceful Mission 2021’ हुआ खत्म, भारतीय सेना ने भी लिया हिस्सा; देखें PHOTOS
‘स्वर्णिम विजय दिवस’ पर चंडीगढ़ के सुखना लेक पर हुआ एयर शो, राफेल और चिनूक ने दिखाई ताकत; देखें PHOTOS
बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में Indian Army का बड़ा युद्धाभ्यास, देखें PHOTOS
धर्मशाला पहुंची स्वर्णिम विजय मसाल, हुआ भव्य स्वागत; देखें PHOTOS
ZAPAD 2021: Indian Army ने रूस में दिखाया अपना दमखम, देखें PHOTOS
Indian Army की मदद से दिव्यांगों की टीम ने रचा इतिहास, कुमार पोस्ट पर पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड; देखें PHOTOS
भारत-कजाकिस्तान का ज्वाइंट सैन्य अभ्यास ‘KAZIND 21’ हुआ पूरा, देखें PHOTOS