SCO का सैन्य अभ्यास ‘Peaceful Mission 2021’ हुआ खत्म, भारतीय सेना ने भी लिया हिस्सा; देखें PHOTOS

शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization) द्वारा आयोजित ‘शांतिपूर्ण सैन्य अभ्यास’ (Peaceful Mission 2021) के छठें एडिशन का समापन हो गया।

Published by सिर्फ़ सच टीम September 25, 2021
  • शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization) द्वारा आयोजित 'शांतिपूर्ण सैन्य अभ्यास' (Peaceful Mission 2021) के छठें एडिशन का समापन हो गया। समापन समारोह में मार्च पास्ट और उपकरणों का प्रदर्शन किया गया।

  • रूस (Russia) ने 13 से 25 सितंबर तक चलने वाले शांतिपूर्ण मिशन अभ्यास (Peaceful Mission 2021) के छठें एडिशन को होस्ट किया। यह अभ्यास रूस के ऑरेनबर्ग (Orenburg) में हुआ। इसमें भारतीय सेना ने भी हिस्सा लिया।

  • बता दें, इस अभ्यास में का उद्देश्य एससीओ सदस्य (SCO Member) राज्यों के बीच संबंधों को मजबूत करना और सैन्य प्रमुखों की बहु-राष्ट्रीय सैन्य टुकड़ियों को कमान करने की क्षमता में सुधार करना है।

  • इस अभ्यास के दौरान एससीओ (SCO) राष्ट्रों के सशस्त्र बलों को मल्टीनेशनल और कंबाइंड सेंटिंग के शहरी सेटिंग में काउंटर-टेररिज्म का प्रैक्टिस करने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें