उज्बेक सेना पहुंची नई दिल्ली, लेगी भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डस्टलिक II’ में हिस्सा; देखें PHOTOS

संयुक्त भारत-उज्बेकिस्तान सैन्य अभ्यास डस्टलिक II (Dustlik II) का दूसरा संस्करण 10 से 19 मार्च तक भारत में आयोजित किया जाएगा। भारतीय सेना (Indian Army) अनुसार, यह अभ्यास दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाएगा।

Published by सिर्फ़ सच टीम March 8, 2021
  • पूरी दुनिया में भारतीय सेना (Indian Army) के हुनर, शौर्यता, वीरता और बहादुरी के किस्से सुनाए जाते हैं। भारतीय सेना दूसरे मुल्कों के जवानों के साथ मिलकर एक्सरसाइज करती है।

  • इसी कड़ी में उज्बेक सेना के जवान भारतीय सेना के साथ डस्टलिक II (Dustlik II) संयुक्त सेना अभ्यास में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे।

  • संयुक्त भारत-उज्बेकिस्तान सैन्य अभ्यास डस्टलिक- II (Dustlik II) का दूसरा संस्करण 10 से 19 मार्च तक भारत में आयोजित किया जाएगा। भारतीय सेना के अनुसार, यह अभ्यास दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाएगा।

  • बता दें कि इस अभ्यास का पहला संस्करण, डस्टलिक I (Dustlik I) 3-13 नवंबर, 2019 के दौरान ताशकंद के पास, उज्बेकिस्तान में आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़ें