कन्याकुमारी पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल, हुआ भव्य स्वागत, देखें PHOTOS

स्वर्णिम विजय मशाल (Swarnim Vijay Mashaal) 11 जुलाई को INS Kattabomman पर पहुंची। स्टेशन कमांडर कैप्टन आशीष के शर्मा के साथ-साथ गणमान्य लोगों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मशाल का स्वागत किया।

Published by सिर्फ़ सच टीम July 12, 2021
  • स्वर्णिम विजय मशाल (Swarnim Vijay Mashaal) 11 जुलाई को INS Kattabomman पर पहुंची।

  • स्टेशन कमांडर कैप्टन आशीष के शर्मा, रक्षा कर्मियों और परिवारों के साथ-साथ प्रशासन के गणमान्य लोगों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वर्णिम विजय मशाल का स्वागत किया।

  • वीरों द्वारा किए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित लोगों द्वारा माल्यार्पण और दो मिनट का मौन रखा गया।

  • कट्टाबोम्मन में नौसेना (Indian Navy) के दिग्गजों को सम्मानित किया गया

  • इसके बाद INS Kattabomman से स्वर्णिम विजय मशाल (Swarnim Vijay Mashaal) 12 जुलाई को कन्याकुमारी पहुंची, जहां इसका भव्य स्वागत किया गया।

  • इस दौरान नौसेना के दिग्गजों का सम्मान किया गया। इसमें जिला प्रशासन भी मौजूद रहा। इस दौरान कॉर्पोरल माइकल एंटनी (सेवानिवृत्त) ने 1971 के युद्ध में अपना अनुभव साझा किया।

  • बता दें कि साल 1971 के युद्ध (War of 1971) में पाकिस्तान (Pakistan) पर शानदार जीत के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्णिम विजय वर्ष (Swarnim Vijay Varsh) मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें