ITBP ने लद्दाख में मनाया 37वीं बटालियन का स्थापना दिवस, देखें PHOTOS

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 37वीं बटालियन का स्थापना दिवस 16 जून को लेह, लद्दाख में द्वारा मनाया गया। बता दें कि यह फोर्स लद्दाख में काराकोरम दर्रे से अरुणाचल प्रदेश में Jachep ला तक देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात है।

Published by सिर्फ़ सच टीम June 17, 2021
  • भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 37वीं बटालियन का स्थापना दिवस 16 जून को लेह, लद्दाख में द्वारा मनाया गया।

  • बता दें कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की स्थापना 24 अक्टूबर, 1962 को हुई थी।

  • आज यह फोर्स लद्दाख में काराकोरम दर्रे से अरुणाचल प्रदेश में Jachep ला तक देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात है।

  • दुर्गम हिमालय की शिलाओं पर तैनात रहने वाले इस पुलिस फोर्स को 'हिमवीर' जवान भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें