Covid-19 महामारी के दौर में अहम भूमिका निभा रहा Indian Navy का INS Tarkash, देखें PHOTOS

कोरोना (Covid-19) महामारी के दौर में भारतीय नौसेना (Indian Navy) अपना कर्तव्य पूरी तत्परता के साथ निभा रही है। इसी कड़ी में नेवी की INS Tarkash ने 8 जून को कुवैत और सऊदी अरब से 1,085 Oxygen Cylinders सहित जरूरी चिकित्सा का सामान भारत पहुंचाया।

Published by सिर्फ़ सच टीम June 10, 2021
  • कोरोना (Covid-19) महामारी के दौर में भारतीय नौसेना (Indian Navy) अपना कर्तव्य पूरी तत्परता के साथ निभा रही है।

  • इसी कड़ी में नेवी के INS Tarkash ने 8 जून को कुवैत और सऊदी अरब से 1,085 Oxygen Cylinders सहित जरूरी चिकित्सा का सामान भारत पहुंचाया।

  • बता दें कि विदेशों से ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा आपूर्तियों के ट्रांसशिपमेंट में INS Tarkash महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

  • INS Tarkash ने इससे पहले कतर और बहरीन से 4 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर और 982 ऑक्सीजन सिलेंडर भारत पहुंचाया था।

यह भी पढ़ें