Indian Navy के बैंड ने कोरोना वॉरियर्स को किया याद, विशाखापत्तनम में किया लाइव शो, देखें PHOTOS

कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) को श्रद्धांजलि देने के लिए Estern Naval Command ने विशाखापत्तनम में TU एयरक्राफ्ट म्यूजियम बीच रोड पर एक लाइव शो किया।

Published by सिर्फ़ सच टीम August 9, 2021
  • देश 1971 की जंग की शानदार जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर इस साल स्वर्णिम विजय वर्ष (Swarnim Vijay Varsh) मना रहा है।

  • इस क्रम में आयोजित 'Azadi Ka Amrit Mahotsav' समारोह के दौरान भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ओर से कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) को श्रद्धांजलि दी गई।

  • कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) को श्रद्धांजलि देने के लिए Estern Naval Command ने विशाखापत्तनम में TU एयरक्राफ्ट म्यूजियम बीच रोड पर एक लाइव शो किया।

  • नेवी (Indian Navy) बैंड द्वारा इस लाइव प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसमें बैंड ने संगीत के धुनों के जरिए कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) को याद किया।

यह भी पढ़ें