कोरोना के खिलाफ जंग में Indian Army की नेक पहल, ऑक्सीजन के लिए डेवलप किया ये सिस्टम; देखें PHOTOS

कोरोना (COVID-19) के खिलाफ जंग में Indian Army देश के साथ मजबूती से खड़ी है। सेना हर तरह से लोगों की मदद कर रही है। इसी कड़ी में भारतीय सेना के इंजीनियर्स ने एक मोबाइल लो-प्रेशर ऑक्सीजन सिस्टम विकसित किया है।

Published by सिर्फ़ सच टीम May 20, 2021
  • कोरोना (COVID-19) के खिलाफ जंग में Indian Army देश के साथ मजबूती से खड़ी है। सेना हर तरह से लोगों की मदद कर रही है।

  • इसी कड़ी में भारतीय सेना (Indian Army) के इंजीनियर्स ने एक मोबाइल लो-प्रेशर ऑक्सीजन सिस्टम विकसित किया है।

  • यह प्रणाली तरल ऑक्सीजन को ऑक्सीजन गैस में परिवर्तित करती है और रोगियों को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराती है।

  • यह प्रणाली दिल्ली कैंट #BHDC के बेस अस्पताल में काम कर रही है। दो लिक्विड ऑक्सीजन सिलेंडर वाला यह सिंगल सिस्टम 40 बेड्स को दो से तीन दिनों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें