भारत और कतर की नौसेनाओं ने किया संयुक्त युद्धाभ्यास, देखें PHOTOS

भारत-कतर द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास (India Qatar Naval Exercise) ‘जैर-अल-बहर’ (Zair-Al-Bahr) का दूसरा संस्करण 9 से 14 अगस्त के बीच आयोजित किया गया। इसके तहत समुद्र में सामरिक समुद्री अभ्यास, एंटी पायरेसी अभ्यास, वायु रक्षा, समुद्री निगरानी, ​​बोर्डिंग ऑप्स और एसएआर अभ्यास किया गया।

Published by सिर्फ़ सच टीम August 17, 2021
  • भारत और कतर की नौसेनाओं ने समुद्री अभ्यास (India Qatar Naval Exercise) किया।

  • इस द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग खासतौर से आतंकवाद, समुद्री डकैती के खिलाफ लड़ाई और मजबूत होगी।

  • भारत-कतर द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास (India Qatar Naval Exercise) 'जैर-अल-बहर' (Zair-Al-Bahr) का दूसरा संस्करण 9 से 14 अगस्त के बीच आयोजित किया गया।

  • इसके तहत समुद्र में सामरिक समुद्री अभ्यास, भूतल कार्रवाई, एंटी पायरेसी अभ्यास, वायु रक्षा, समुद्री निगरानी, ​​बोर्डिंग ऑप्स और एसएआर अभ्यास किया गया।

  • इंडियन नेवी (Indian Navy) की मिसाइल स्टील्थ, INS Trikand और कतर एमिरी नेवल फोर्स (QENF) की बरजान और दमसाह क्लास मिसाइल बोट इस एक्सरसाइज का हिस्सा रही।

  • इसके अलावा MRTP 34 क्लास के फास्ट-अटैक क्राफ्ट और राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट ने भी इस नेवल एक्सरसाइज में भाग लिया।

यह भी पढ़ें