एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने माउंट मनिरंग फतह करने वाली ट्राई सर्विसेज ऑल वुमन माउंटेनियरिंग टीम को दी बधाई, देखें PHOTOS

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Chief Marshal RKS Bhadauria) ने नई दिल्ली में माउंट मनिरंग फतह करने वाली ट्राई सर्विसेज ऑल वुमन माउंटेनियरिंग टीम को बधाई दी।

Published by सिर्फ़ सच टीम September 8, 2021
  • आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रही है। जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

  • एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने नई दिल्ली में माउंट मनिरंग फतह करने वाली ट्राई सर्विसेज ऑल वुमन माउंटेनियरिंग टीम का स्वागत किया। आरकेएस भदौरिया ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में किए गए कार्य को पूरा करने के लिए इस टीम को बधाई दी।

  • 'आजादी का अमृत महोत्सव' के उत्सव को मनाने के लिए भारतीय वायु सेना (IAF) के एडवेंचर विंग द्वारा ट्राई-सर्विसेज ऑल-वुमेन पर्वतारोहण अभियान (Tri-Services All-Women Mountaineering Expedition) का आयोजन किया गया था। IAF द्वारा आयोजित कार्यक्रम को AFS नई दिल्ली से 1 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। यह टीम 15 अगस्त, 21 को सफलतापूर्वक पर्वत शिखर पर पहुंच गई थी।

  • माउंट मनिरंग हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है, जो 21,625 फीट की ऊंचाई पर है। ये किन्नौर और स्पीति जिलों की सीमा पर स्थित है।

यह भी पढ़ें