असम में BSF के जवानों ने बचाई गंभीर रूप से बीमार महिला की जान, देखें PHOTOS

सीमा सुरक्षाबल (BSF) के जवान देश की सरहदों की सुरक्षा करने के साथ ही नागरिकों की हर संभव मदद करते हैं। कोरोना काल में भी BSF के जवानों ने लोगों की हर तरह से मदद की। उन्हें जरूरत के समान पहुंचाने से लेकर मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने तक, जवानों ने दोहरी जिम्मेदारी निभाई है।

Published by सिर्फ़ सच टीम July 23, 2021
  • सीमा सुरक्षाबल (BSF) के जवान देश की सरहदों की सुरक्षा करने के साथ ही नागरिकों की हर संभव मदद करते हैं।

  • कोरोना काल में भी बीएसएफ के जवानों ने लोगों की हर तरह से मदद की। उन्हें जरूरत के समान पहुंचाने से लेकर मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने तक, जवानों ने दोहरी जिम्मेदारी निभाई है।

  • इसी कड़ी में BSF गुवाहाटी की 41वीं बटालियन के जवानों ने बीएसएफ स्पीड बोट की मदद से सीमावर्ती गांव से गंभीर हालत में एक महिला की जान बचाई है।

  • जवानों ने गंभीर हालत में इस महिला को बीएसएफ स्पीड बोट की मदद से सिविल अस्पताल, धुबरी पहुंचाया।

यह भी पढ़ें