3 दिन के दौरे पर भारत पहुंचे अमेरिकी कमांडर एडमिरल जॉन सी एक्विलिनो, देखें PHOTOS

एडमिरल एक्विलिनो (Admiral John C Aquilino) 3 दिन के भारत दौरे पर हैं। उनके इस दौरे का मकसद द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को और मजबूत करना है।

Published by सिर्फ़ सच टीम August 26, 2021
  • यूनाइटेड स्टेट्स इंडो-पैसिफिक कमांड के कमांडर एडमिरल जॉन सी एक्विलिनो (Admiral John C Aquilino) ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorisl) पर श्रद्धांजलि दी।

  • यूनाइटेड स्टेट्स इंडो-पैसिफिक कमांड के कमांडर एडमिरल जॉन सी एक्विलिनो को साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

  • इसके बाद उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, सेनाध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे, एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की।

  • बता दें कि एडमिरल एक्विलिनो (Admiral John C Aquilino) 3 दिन के भारत दौरे पर हैं। उनके इस दौरे का मकसद द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को और मजबूत करना है।

यह भी पढ़ें