सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरने से शहीद हुए जवानों की पहचान हुई, उत्तराखंड ने खोए 2 वीर

Sikkim: सेना का ट्रक जवानों को लेकर जा रहा था, उसी दौरान न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर ट्रक 600 फुट गहरी खाई में गिर गया था।

Sikkim

Sikkim: सेना का ट्रक जवानों को लेकर जा रहा था, उसी दौरान न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर ट्रक 600 फुट गहरी खाई में गिर गया था। जिसमें 3 जवानों की मौत हो गई थी और 3 जवान घायल हैं।

गंगटोक: पूर्वी सिक्किम (Sikkim) में बुधवार को सेना का ट्रक खाई में गिरने से 3 जवान शहीद हो गए थे और 3 जवान घायल हुए थे। अब इन जवानों के बारे में डिटेल्स सामने आई हैं।

दरअसल सेना का ट्रक जवानों को लेकर जा रहा था, उसी दौरान न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर ट्रक 600 फुट गहरी खाई में गिर गया था। जिसमें 3 जवानों की मौत हो गई थी और 3 जवान घायल हैं।

इस हादसे में उत्तराखंड के 2 जवान शहीद हुए और तीसरा जवान हरियाणा का है।

Jharkhand: गिरिडीह में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, 10-10 किलो के 4 केन बम बरामद

उत्तराखंड के दोनों शहीद जवानों की पहचान सेवन-कुमाऊं के हिमांशु नेगी पुत्र हीरा सिंह नेगी और सरना गांव ताड़ीखेत ब्लॉक के बृजेश सिंह रौतेला पुत्र दलवीर सिंह के रूप में हुई है। जबकि तीसरे जवान के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के 6 जवान सवार थे और ये जवान गंगटोक की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक खाई में जा गिरा।

चालक और 2 अन्य जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाकी के घायल जवानों को गंगटोक के सेना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें