
सांकेतिक फोटो।
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) ने पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टर्स में सीजफायर का उल्लंघन किया है। इसके बाद भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।
बता दें कि सीजफायर तोड़ने की आड़ में पाकिस्तान अपने आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश करता है। इस साल की शुरुआत से ही पाकिस्तान, लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। इसीलिए जम्मू कश्मीर में अक्सर आतंकी मुठभेड़ की बात सामने आती है। ये आतंकी सीमापार से भारत में दाखिल होते हैं और फिर यहां आतंक फैलाते हैं।
Pakistan violates ceasefire along LoC in Shahpur, Kirni & Qasba sectors in Poonch district: PRO Defence Jammu
— ANI (@ANI) November 1, 2020
भारतीय सेना भी आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, इससे आतंकी बौखलाए हुए हैं और सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश रचते हैं। बुधवार को सुरक्षाबलों ने मांधार के कालाबान इलाके में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान सेना ने हथियार भी बरामद किए थे।
इससे पहले मंगलवार को बडगाम में सेना ने 2 आतंकी ढेर किए थे। ये आतंकी जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल पाकिस्तान 2750 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। इसमें 25 से ज्यादा लोकल नागरिक मारे गए हैं और करीब 100 से ज्यादा घायल हुए हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App