
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, रेलमंत्री के बाद अब पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी भारत को जंग की धमकी दी है।
कश्मीर के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान अभी भी हार मानने का नाम नहीं ले रहा। अब जब दुनिया भी यह मान चुकी है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है, बावजूद इसके हर रोज भारत के लिए पाकिस्तान से कोई न कोई धमकी आ ही जाती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, रेलमंत्री के बाद अब पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी भारत को जंग की धमकी दी है। आसिफ गफूर ने 4 सितंबर को कहा कि वो आखिरी दम तक पाकिस्तान के लिए लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘कश्मीरियों के साथ पूरा पाकिस्तान खड़ा है। कश्मीर के लोग अपनी आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उसे आतंकवाद का नाम दिया जा रहा है। हम आखिरी सैनिक और आखिरी सांसों तक कश्मीर के लिए लड़ते रहेंगे।’
पाकिस्तानी सेना ने यह भी साफ किया कि परमाणु हथियारों को लेकर वो ‘पहले इस्तेमाल नहीं करने’ जैसी किसी नीति का पालन नहीं करती। मेजर जनरल आसिफ गफूर से प्रेस कॉन्फेंस में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पिछले महीने के उस बयान के बारे में सवाल किया गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की परमाणु हथियार नीति में बड़ा बदलाव हो सकता है जिसके तहत भविष्य में ‘पहले इस्तेमाल नहीं करने की नीति’ छोड़ी जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास ‘पहले इस्तेमाल नहीं करने’ की कोई नीति नहीं है… हमारे हथियार प्रतिरोध करने के लिए हैं। जहां तक भारत का सवाल है तो कोई नीति तैयार करना उन पर है।’
गफूर की यह टिप्पणी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की उस टिप्पणी के कुछ दिन बाद आयी है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका देश भारत के साथ कभी कोई युद्ध शुरू नहीं करेगा। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दो दिन पहले कहा था कि भारत के संदर्भ में उनका देश पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल या फिर सैन्य हमला न करने की नीति पर चल रहा है। लाहौर में पहले अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘हम दोनों परमाणु हथियार रखने वाले देश हैं। अगर तनाव बढ़ता है तो दुनिया खतरे में होगी। लेकिन कभी भी हमारी तरफ से शुरुआत नहीं होगी।’ बता दें कि भारत द्वारा 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर खंडों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के निर्णय के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App