जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों ने नाकाम की आतंकी घुसपैठ, 3 आतंकी ढेर, 4 जवान घायल

पाकिस्तान आतंकी घुसपैठ करवाने के लिए अक्सर सीजफायर तोड़ता है। इस बार आतंकी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।

terrorists

सांकेतिक तस्वीर

सेना (Indian Army) के 4 जवान घायल हुए और तीन आतंकी मारे गए। कहा जा रहा है कि आतंकियों के शव पाकिस्तानी सीमा में पड़े हैं, जिसे अब तक पाकिस्तानी सैनिकों ने नहीं उठाया है।

जम्मू कश्मीर: आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ताजा मामला ये है कि जम्मू में LoC पर भारतीय सेना (Indian Army ) ने 3 घुसपैठियों को मार गिराया है। इस दौरान 4 जवान भी घायल हुए हैं।

भारतीय सेना (Indian Army) ने इस आतंकी घुसपैठ को पूरी तरह नाकाम कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस आतंकी घुसपैठ को आसान करने के लिए LoC के अखनूर सेक्टर के खौर में मंगलवार शाम फायरिंग की थी।

भारत की सीमा बनेगी अचूक, S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की ट्रेनिंग लेने जा रहे हैं भारतीय सैनिक

इस दौरान सेना के 4 जवान घायल हुए और तीन आतंकी मारे गए। कहा जा रहा है कि आतंकियों के शव पाकिस्तानी सीमा में पड़े हैं, जिसे अब तक पाकिस्तानी सैनिकों ने नहीं उठाया है।

बता दें कि पाकिस्तान आतंकी घुसपैठ करवाने के लिए अक्सर सीजफायर तोड़ता है। इस बार आतंकी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इस वजह से सुरक्षाबल पूरी तरह से सतर्क हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें