जम्मू-कश्मीर में नए आतंकी संगठन की दस्तक, पुलिसकर्मी की हत्या की ली जिम्मेदारी

इस नए आतंकी संगठन को लकर सिक्योरिटी एजेंसियां अलर्ट पर हैं। मीडिया के पास जो वीडियो आया है उसमें एक आतंकी कुर्सी पर बैठा दिख रहा है और दो आतंकी उसके पीछे खड़े हैं।

army

सांकेतिक तस्वीर।

इस नए आतंकी संगठन को लकर सिक्योरिटी एजेंसियां अलर्ट पर हैं। मीडिया के पास जो वीडियो आया है उसमें एक आतंकी कुर्सी पर बैठा दिख रहा है और दो आतंकी उसके पीछे खड़े हैं। इस संगठन ने धमकी दी है कि वो आगे भी ऐसे हमले करेगा।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सेना, लगातार अभियान चला रही है। इस बीच एक नए आतंकी संगठन के बारे में जानकारी मिली है। इस आतंकी संगठन का नाम ‘ऐंटी फासिस्ट पीपल्स फ्रंट’ है। इस संगठन ने बीते हफ्ते कुलगाम में एक पुलिस के जवान की हत्या की जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन ने वीडियो जारी कर ये जानकारी दी है।

इस नए आतंकी संगठन को लकर सिक्योरिटी एजेंसियां अलर्ट पर हैं। मीडिया के पास जो वीडियो आया है उसमें एक आतंकी कुर्सी पर बैठा दिख रहा है और दो आतंकी उसके पीछे खड़े हैं। इस संगठन ने धमकी दी है कि वो आगे भी ऐसे हमले करेगा।

ये भी पढ़ें- चीन और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों की तुलना में कितना बेहतर है भारत का राफेल?

वीडियो से पता लग रहा है कि आतंकियों के पास अमेरिकन मेड M-4 राइफल हैं, जिसे अक्सर जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर के पास देखा गया है। एजेंसियों का मानना है कि ये संगठन जैश से जुड़ा हो सकता है।

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक अब आतंकी संगठन इस्लामिक नामों का प्रयोग करने से बच रहे हैं और रेज़िस्टेंस और फासिस्ट जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

बता दें कि कुलगाम में पुलिस के जवान अब्दुल रशीद डार की हत्या कर दी गई थी। वह रात में घर से बाहर निकले ही थे और आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया था।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें