जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा मुठभेड़ में अब तक 3 आतंकी ढेर, शाकिर अल्ताफ बाबा भी मारा गया

मारे गए आतंकियों (terrorists) में शाकिर अल्ताफ बाबा भी शामिल है। उसके मारे जाने की पुष्टि कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने की है।

terrorists

फाइल फोटो

मारे गए आतंकियों (terrorists) में शाकिर अल्ताफ बाबा (Shakir Altaf Baba) भी शामिल है। उसके मारे जाने की पुष्टि कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने की है।

जम्मू कश्मीर: घाटी में आतंकियों (terrorists) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला बांदीपोरा जिले का है। यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक 3 आतंकी मारे गए हैं।

मारे गए आतंकियों (terrorists) में शाकिर अल्ताफ बाबा (Shakir Altaf Baba) भी शामिल है। उसके मारे जाने की पुष्टि कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने की है। वह 2018 में अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान गया था।

छत्तीसगढ़: एक महिला सहित 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 2 नक्सली 2015 में 5 जवानों की हत्या में थे शामिल

बता दें कि पुलिस को इनपुट मिला था कि बांदीपोरा के सुमलर इलाके के शोकबाबा जंगल क्षेत्र में आतंकी मौजूद हैं। जिसके बाद शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 13 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और सेना की एलीट पैरा फोर्स मार्कोस के जवानों ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

इसी बीच आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें