जम्मू कश्मीर: आतंकियों के लिए काल साबित हुआ साल 2020, 46 टॉप कमांडर समेत मारे गए 225 आतंकी

2020 में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 225 आतंकियों को मार गिराया है, इसमें ज्यादातर वे आतंकी थे, जो सीमापार से घुसपैठ करके आए थे।

Terrorists

सांकेतिक तस्वीर

गुरुवार को पुलिस मुख्यालय जम्मू में पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आतंकियों (Terrorists) के बारे में प्रेस वार्ता की और ऑपरेशंस के बारे में जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि 2019 के मुकाबले 2020 में स्थिति सुधरी है।

जम्मू कश्मीर: राज्य में लगातार आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 2020 में बड़ी मात्रा में आतंकियों का खात्मा किया गया है और कई आतंकियों ने सरेंडर किया है।

2020 में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 225 आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया है, इसमें ज्यादातर वे आतंकी थे, जो सीमापार से घुसपैठ करके आए थे। पूरे राज्य में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ 100 सफल ऑपरेशन किए।
 
इनमें 90 कश्मीर, जबकि 18 जम्मू के विभिन्न जिलों में हुए। इन ऑपरेशन्स के दौरान 207 आतंकी कश्मीर में और 18 आतंकी जम्मू में मारे गए।

चीन के इशारे पर भारत में आतंकी हमले की फिराक में पाकिस्तान, लश्कर और जैश के आतंकियों को मिला हमले का फरमान

गुरुवार को पुलिस मुख्यालय जम्मू में पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने प्रेस वार्ता की और इन ऑपरेशंस के बारे में जानकारी दी।

डीजीपी ने बताया कि 2019 के मुकाबले 2020 में स्थिति सुधरी है। जहां 2019 में 584 घटनाएं हुईं थीं, वहीं इस बार केवल 143 घटनाएं हुईं। हालात ये हैं कि आतंकी संगठनों के पास आतंकी कमांडर ही नहीं बचे हैं क्योंकि एए और ए प्लस श्रेणी के 46 आतंकी कमांडर मारे गए हैं। वहीं 46 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

हालांकि आतंक विरोधी अभियानों में पुलिस के 16, जबकि आर्मी और सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हुए है। वहीं, 38 लोगों को आतंकियों ने अपने हमले का शिकार बनाया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें