भारतीय सेना खरीदेगी 15 हजार करोड़ रुपए के स्वदेशी हथियार, दुश्मनों का छूटा पसीना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली रक्षा अधिग्रहण काउंसिल इस खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। ये हेलिकॉप्टर्स सेना की एविएशन विंग को मिलेंगे।

Indian Army

इस सौदे से देश की सेना (Indian Army) का मनोबल बढ़ेगा और उसकी ताकत में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होगी। देश की सीमाओं की रक्षा में भी सेना पहले से बेहतर काम कर सकेगी।

नई दिल्ली: देश के रक्षा क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय सेना (Indian Army) ने फैसला किया है कि वह 15 हजार करोड़ रुपए में आकाश मिसाइल और एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर समेत स्वदेशी हथियार प्रणाली को खरीदेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली रक्षा अधिग्रहण काउंसिल इस खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। ये हेलिकॉप्टर्स सेना की एविएशन विंग को मिलेंगे।

इस सौदे से देश की सेना (Indian Army) का मनोबल बढ़ेगा और उसकी ताकत में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होगी। देश की सीमाओं की रक्षा में भी सेना पहले से बेहतर काम कर सकेगी।

झारखंड: नक्सली एसपीओ को बना सकते हैं निशाना, अलर्ट जारी

बता दें कि आकाश मिसाइल के नए स्वदेशी सीकर 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मनों और उनके हथियारों को खत्म करने की क्षमता रखते हैं।

लद्दाख के ठंडे मौसम में भी ये पूरी क्षमता के साथ काम करने में कारगर है। इससे चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा पर भारतीय सेना की क्षमता में काफी बढ़ोतरी दिखाई देगी।

बता दें कि आकाश मिसाइल को DRDO ने विकसित किया है। अभी तक भारतीय सेना इसका इस्तेमाल कर रही थी, लेकिन अब इसके अपडेटेड वर्जन को खरीदने की योजना है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें