भारत-श्रीलंका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘Mitra Shakti 21’ शुरू, भारतीय सेना के 120 जवान ले रहे हिस्सा

भारत और श्रीलंका की सेनाएं 4 अक्टूबर से 12 दिवसीय सैन्य अभ्यास (Military Exercises) ‘मित्र शक्ति’ (Mitra Shakti 21) में हिस्सा ले रही हैं।

Mitra Shakti 21

Mitra Shakti 21

रक्षा मंत्रालय ने 2 अक्टूबर को एक बयान में कहा कि ‘मित्र शक्ति 21’ (Mitra Shakti 21) अभ्यास का 8वां संस्करण श्रीलंका के अमपारा में कॉम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में 4 से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

भारत और श्रीलंका की सेनाएं 4 अक्टूबर से 12 दिवसीय सैन्य अभ्यास (Military Exercises) ‘मित्र शक्ति’ (Mitra Shakti 21) में हिस्सा ले रही हैं। इस अभ्यास में आतंकवाद विरोधी और आतंकवाद विरोधी सहयोग में सुधार पर ध्यान दिया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने कहा है कि भारतीय सेना (Indian Army) के 120 जवानों की सभी शस्त्र दल श्रीलंकाई सेना की बटालियन-शक्ति दल के साथ अभ्यास में भाग लेंगे।

बयान में कहा गया है, “अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच गहरे संबंधों और अंतर-संचालन को बढ़ाना देना है। इसके अलावा इसके उद्देश्य आतंकवाद विरोधी अभियानों (Anti-terrorist operation) में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना है।”

बीजापुर: उफनते नदी-नालों को पार कर धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंच रही मेडिकल टीम

रक्षा मंत्रालय ने 2 अक्टूबर को एक बयान में कहा कि ‘मित्र शक्ति 21’ (Mitra Shakti 21) अभ्यास का 8वां संस्करण श्रीलंका के अमपारा में कॉम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में 4 से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

भारतीय सेना ने 3 अक्टूबर को ट्वीट किया, “मित्र शक्ति (Mitra Shakti 21) अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी रविवार को श्रीलंका पहुंच चुकी है। वहां उनका श्रीलंकाई सेना द्वारा पारंपरिक स्वागत किया गया।”

ये भी देखें-

बता दें कि इस अभ्यास के 7वें संस्करण का आयोजन पुणे में दिसंबर, 2019 में औंध सैन्य स्टेशन स्थित विदेशी प्रशिक्षण नोड ( Foreign Training Node) में किया गया था। उस संस्करण में भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट और श्रीलंका की जेमुनु वॉच इन्फैंट्री रेजिमेंट के एक दल ने भाग लिया था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें