घुसपैठ करने की फिराक में थे पाक आतंकी, सेना ने साजिश नाकाम की

पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। इसकी आड़ में पाक की ओर से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया है। लेकिन पाकिस्तान लगातार इन दावों को झूठला रहा है।

Indian Army

फाइल फोटो।

पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। इसकी आड़ में पाक की ओर से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को Indian Army ने नाकाम कर दिया है। लेकिन पाकिस्तान लगातार इन दावों को झूठला रहा है।

Indian Army
पाक की ओर से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को Indian Army ने नाकाम कर दिया (सांकेतिक तस्वीर)

बॉर्डर पर तंगधार क्षेत्र के सामने करीब 100 से अधिक आतंकी भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। भारतीय सेना (Indian Army) के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी लॉन्च पैड को लेकर पुख्ता इनपुट थे। तभी कार्रवाई की गई थी और उनके नापाक मंसूबों पर पानी फिर गया था। आर्मी के सूत्रों के अनुसार, तंगधार एरिया के आसपास मौजूद लॉन्चिंग पैड का उनके पास पुख्ता इनपुट था। उस जगह कुल 6 लॉन्च पैड थे, जिसमें हर अड्डे पर 15-20 आतंकी मौजूद थे। पिछले एक हफ्ते से पाकिस्तानी सेना बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही थी, उसकी कोशिश थी कि वह गोलीबारी करें और आतंकी इसकी आड़ में घुसपैठ कर सकें।

पाकिस्तान की ओर से 19 अक्टूबर की देर रात गोलीबारी शुरू हुई जो अगले दिन तक चली। पाकिस्तानी गोलीबारी में भारत के दो जवान शहीद भी हुए। बाद में Indian Army ने इनका मुंहतोड़ जवाब दिया। तंगधार के उसपार मौजूद चार आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया गया, जिसमें दर्जनों आतंकी मारे गए और पाकिस्तानी सेना के जवान भी मारे गए। Indian Army के प्रमुख बिपिन रावत ने बयान दिया था कि भारत की जवाबी कार्रवाई में करीब 6-10 पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए हैं। इसके बाद से पाकिस्तान कह रहा है कि भारत के दावे गलत हैं।

अगर दुनिया की मीडिया चाहे तो यहां आकर देख सकती है। गौरतलब है कि भारत की ओर से पाकिस्तानी आतंकियों के अड्डों को तबाह करने के लिए आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया गया था। भारत की इस कार्रवाई को पाकिस्तान हजम नहीं कर पा रहा है, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर की ओर से ट्वीट कर दावा किया जा रहा है कि भारत जिन आतंकी कैंपों को तबाह करने की बात कर रहा है वह गलत है। उन्होंने लिखा था कि PoK में ऐसे कोई कैंप थे ही नहीं। इससे पहले बालाकोट एयरस्ट्राइक के वक्त भी पाकिस्तान ने यही पैंतरा अपनाया था।

पढ़ें: संभल जाओ पाकिस्तान! ये बदला हुआ भारत है, बिना बदला लिए मानेगा नहीं

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें