अमेरिका में ट्रंप के कार्यकाल के दौरान भारत ने भारी मात्रा में खरीदे हथियार, जानें आंकड़ा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भारत ने अमेरिका से काफी मात्रा में हथियार खरीदे हैं।

Donald Trump

फाइल फोटो।

ट्रंप (Donald Trump) के कार्यकाल के आखिरी साल में इस आंकड़े में खूब बढ़ोतरी हुई थी। अमेरिका की ‘हिस्टोरिकल सेल्स बुक’ के 2020 संस्करण के मुताबिक, 2017 में भारत ने 75.44 करोड़ डॉलर और 2018 में 28.2 करोड़ डॉलर के हथियार खरीदे।

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कार्यकाल में भारत ने अमेरिका से काफी मात्रा में हथियार खरीदे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, खरीद का आंकड़ा 62 करोड़ अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2020 में 3.4 अरब डॉलर तक पहुंच गया था। ट्रंप (Donald Trump) के कार्यकाल के आखिरी साल में इस आंकड़े में खूब बढ़ोतरी हुई थी।

आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में अमेरिकी हथियारों के प्रमुख खरीददार भारत (2019 के 62 करोड़ डॉलर के मुकाबले 2020 में 3.4 अरब डॉलर), पोलैंड (67.3 करोड़ डॉलर से बढ़कर 4.7 अरब डॉलर), मोरक्को (1.24 करोड़ डॉलर से बढ़कर 4.5 अरब डॉलर), सिंगापुर (13.7 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1.3 अरब डॉलर), यूएई (1.1 अरब डॉलर से बढ़कर 3.6 अरब डॉलर) और ताइवान (87.6 करोड़ डॉलर से बढ़कर 11.8 अरब डॉलर) थे।

खुशखबरी: भारत में कोविड वैक्सीन तैयार, जल्द से जल्द हर व्यक्ति को टीका देने की तैयारी में सरकार

वहीं कई देशों ने अमेरिका से कम हथियार खरीदें हैं, इनमें अफगानिस्तान, सउदी अरब, बेल्जियम, इराक और दक्षिण कोरिया हैं।

अमेरिका की ‘हिस्टोरिकल सेल्स बुक’ के 2020 संस्करण के मुताबिक, 2017 में भारत ने 75.44 करोड़ डॉलर और 2018 में 28.2 करोड़ डॉलर के हथियार खरीदे।

वहीं पाकिस्तान ने 2020 में अमेरिका से 14.6 करोड़ डॉलर के हथियार खरीदे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें