
फाइल फोटो
नई दिल्ली: आतंकियों से जुड़ी एक बड़ी खबर का खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, भारत की खुफिया एजेंसियों ने मुंबई में बड़े आतंकी हमले (terrorist attack) का अलर्ट जारी किया है।
आतंकी इस बार मुंबई एयरपोर्ट को निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के मुताबिक, मुंबई एयरपोर्ट पर 26 दिसंबर को आतंकी हमला (terrorist attack) हो सकता है।
खुफिया एजेंसी के अलर्ट में कहा गया है कि 22 आतंकियों की एक टोली ये हमला कर सकती है। इस खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने नक्शे में कश्मीर को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा, भारत पर किया ये ट्वीट
बता दें कि देश में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कल ही एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि इस साल जम्मू कश्मीर में अब तक सुरक्षाबलों ने 200 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से आतंकी बौखलाए हुए हैं और हमला करने की साजिशें रचते रहते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App