
फाइल फोटो।
डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और अपने पिता की दोस्ती को असाधारण बताया था। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Jr) ने कहा था कि उन्हें पीएम मोदी और पिता की दोस्ती काफी पसंद है।
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Jr) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विवादित नक्शे को पोस्ट किया है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर द्वारा दिखाए गए दुनिया के नक्शे में जो बाइडेन और अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक देशों को लाल और नीले रंगों में बांटा है। मैप में भारत को अपने पिता के विरोधी उम्मीदवार जो बाइडेन का समर्थक देश बताया गया है।
हैरानी की बात ये है कि इस नक्शे में कश्मीर (Kashmir) को पड़ोसी देश पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Jr) ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों की वोटिंग के दौरान इस नक्शे को ट्वीट किया है। नक्शे में ट्रंप को समर्थन देने वाले देशों को लाल और बाइडेन के समर्थक देशों को नीले रंग से दिखाया है।
नक्शे में पाकिस्तान और रूस को डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक देश बताया गया है जबकि भारत को जो बाइडेन का। मैप में भारत के अलावा चीन, मेक्सिको और लाइबेरिया को भी जो बाइडेन को समर्थन देने वाले देश बताए गए हैं।
Okay, finally got around to making my electoral map prediction. #2020Election #VOTE pic.twitter.com/STmDSuQTMb
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) November 3, 2020
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और अपने पिता की दोस्ती को असाधारण बताया था। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Jr) ने कहा था कि उन्हें पीएम मोदी और पिता की दोस्ती काफी पसंद है।
ये भी देखें-
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन संग एक प्रेसिडेंशियल डिबेट में पर्यावरण के मुद्दे को लेकर भारत पर निशाना साधा था। डिबेट के दौरान ट्रंप ने क्लामेट चेंज में खराब हवा की गुणवत्ता को लेकर चीन और रूस के अलावा भारत को जिम्मेदार बताया था। अब ताजा घटनाक्रम में डोनाल्ड जूनियर ने एक ऐसा नक्शा शेयर किया जिसमें कश्मीर घाटी को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App