COVID-19: देश में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 36,594 नए केस, दिल्ली में 82 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कुल मामलों ने 95 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 39 हजार के पार पहुंच गया है।

COVID-19

राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर अब 30 हजार से नीचे हो गई है, जो 27 अक्टूबर के बाद सबसे कम है। राजधानी में 3 दिसंबर को 3,734 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कुल मामलों ने 95 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 39 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 36 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 500 से अधिक मरीजों की जान गई है।

4 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 36,594 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 95,71,559 पर पहुंच गई है।

कोरोना के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, इन बातों पर हो सकती है चर्चा

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 540 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,39,188 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,16,082 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 90 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 42,916 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 90,16,289 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

नौसेना दिवस 2020: चीन से निपटने के लिए नौसेना पूरी तरह से तैयार, LaC पर पी-81 और हेरोन ड्रोन से निगरानी- एडमिरल सिंह

देश में कोरोना (Coronavirus) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 3 दिसंबर को 11,70,102 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 3 दिसंबर तक कुल 14,47,27,749 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर अब 30 हजार से नीचे हो गई है, जो 27 अक्टूबर के बाद सबसे कम है। राजधानी में 3 दिसंबर को 3,734 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 82 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

जम्मू-कश्मीर: राजौरी के गुज्जर मंडी से पुलिस ने बरामद किया बम, आगामी चुनाव में आतंकी हमले को टालने के लिए पुलिस मुस्तैद

दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 4.96 फीसदी रह गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, 33,298 आरटी-पीसीआर समेत 75,230 जांच की गई।

ये भी देखें-

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 2 दिसंबर को 79 हजार कोरोना टेस्ट किए गए थे, जो देशभर में अब तक का रिकॉर्ड है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 3 दिसंबर को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-महामारी (COVID-19) की स्थिति नियंत्रण में है। साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या भी कम हो रही है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें