COVID-19: भारत में कोरोना का कहर, पिछले तीन दिनों में सामने आए 10 हजार मामले

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार पार कर गया है।

COVID-19

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lock Down) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार पार कर गया है। भारत में कोरोना (Corona Virus) संक्रमितों की कुल संख्या 52,952 हो गई है। वहीं, कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 1,783 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 52,952 केसों में 35,902 एक्टिव केस हैं।

पिछले तीन दिनों में कोरोना के 10 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। 7 मई को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona Virus) के 3,561 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 89 लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 15,267 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 28.83% रिकवरी रेट है।

Airlift 2020: अब दुनिया देखेगी भारत की ताकत, विदेशों में फंसे लाखों लोगों को घर लायेगी सरकार

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में कोविड-19 (COVID-19) के कुल 20503 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 16758 केस एक्टिव हैं और 3094 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक सबसे अधिक 651 लोगों की जान जा चुकी है। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 1233 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं, मुंबई देश का ऐसा एकमात्र ऐसा शहर है जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार कर चुका है। मुंबई में कोरोना वायरस के 10,714 मामले हैं। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में सबसे ज्यादा मामले हैं। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 8,521 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि यहां कोरोना से 396 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,500 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

रबींद्रनाथ टैगोर जयंति: गुरुजी ने ब्रिटिश सरकार को क्यों लौटा दी उनकी दी ‘सर’ की उपाधि

दिल्ली में भी कोरोना (COVID-19) के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Virus) के अब तक 7,139 मामलों में 5,532 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 (COVID-19) महामारी से जहां 65 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1,542 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6,380 हो गई है। इनमें से 4,058 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 35 की मौत भी हो चुकी है और 1,516 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona Virus) के अब तक 5,005 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 92 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 1,596 लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोनावायरस पाबंदियों के ख़िलाफ़ फैलती बग़ावत

मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस (COVID-19) का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 4,422 हो गई है, जिनमें से 185 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 1,099 लोग ठीक हो चुके हैं। यूपी में कोरोना वायरस के 4,188 केस आ चुके हैं और इनमें 60 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इनमें से 1,130 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के अब तक 2,542 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 729 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 36 की मौत भी हुई है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 1,964 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 144 की मौत हो चुकी है। इनमें से 364 लोग ठीक भी हो चुके हैं। बिहार में कोरोना वायरस के अब तक 734 मामले दर्ज किए गए हैं, 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 188 लोग ठीक हो चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें