Coronavirus: भारत में सामने आए 10,064 नए कोरोना संक्रमित, दिल्ली में 30 अप्रैल के बाद दर्ज हुए एक दिन में सबसे कम नए केस

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 137 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,52,556 हो गई है।

Coronavirus

फाइल फोटो।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 18 जनवरी को 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 161 नए मामले सामने आए। यह 30 अप्रैल के बाद एक दिन में दर्ज सबसे कम नए मामले हैं।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 5 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 52 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 130 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

19 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 10,064 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,05,81,837 पर पहुंच गई है।

Maharashtra Gramanchayat Elections Result: 1.25 लाख उम्मीदवारों को मिली जीत, सभी पार्टियों ने किए अपनी जीत के दावे

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 137 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,52,556 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,00,528 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 17,411 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,02,28,753 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने टीकाकरण को लेकर जताई चिंता, “अभी नौजवानों को वैक्सीन देना ठीक नहीं”- टेड्रोस

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 18 जनवरी को 7,09,791 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 18 जनवरी तक कुल 18,78,02,827 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 18 जनवरी को 24 घंटों में कोरोना के 161 नए मामले सामने आए। यह 30 अप्रैल के बाद एक दिन में दर्ज सबसे कम नए मामले हैं। बता दें कि पिछले साल 30 अप्रैल को एक दिन में केवल 76 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही अब तक कुल मामले 6,32,590 हो गए हैं।

ये भी देखें-

इन 24 घंटों में 8 कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक कुल 10,754 मरीजों की मौत हो चुकी है। इन 24 घंटों में 362 मरीज ठीक हुए। अब तक कुल 6,19,501 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल दिल्ली में एक्टिव मामले 2,335 हैं। उक्त 24 घंटों में 50,523 टेस्ट हुए। अब तक कुल 99,23,591 टेस्ट हो चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें