Coronavirus: देश में कोरोना का तांडव जारी, महाराष्ट्र में डरावने हैं आंकड़े; देखें अपडेट्स

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में संक्रमितों के आंकड़े 1 करोड़ 20 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 62 हजार के पार पहुंच गया है।

Coronavirus

Coronavirus

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) से हालात इतने खराब हो गए कि 28 मार्च की रात से पूरे सूबे में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया। यहां कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में संक्रमितों के आंकड़े 1 करोड़ 20 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 62 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 56 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 200 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

30 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 56,211 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,20,95,855 पर पहुंच गई है।

Holi Bhai Dooj 2021: आज है भाई दूज, जानें इसका महत्व और शुभ मुहूर्त

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 271 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,62,114 हो गई है। भारत में इस वक्त 5,40,720 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 37,028 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,13,93,021 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

महाराष्ट्र: गडचिरौली में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 5 नक्सलियों को मार गिराया

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 6,11,13,354 लोगों को टीका लग चुका है। देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 29 मार्च को 7,85,864 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 29 मार्च तक कुल 24,26,50,025 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) से हालात इतने खराब हो गए कि 28 मार्च की रात से पूरे सूबे में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया। यहां कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं। 29 मार्च को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,45,518 हो गई।

NIA ने किया खुलासा: आतंकियों के साथ महबूबा मुफ्ती की पार्टी की साठगांठ, घाटी में टेरर फंडिंग का आरोपी है पीडीपी का ये नेता

वहीं, 29 मार्च को यहां कोविड-19 के 102 मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक इस घातक वायरस के चलते 54,283 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, पंजाब में 29 मार्च को कोरोना वायरस के 2914 नए मामले सामने आए और 59 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 2,34,602 पर पहुंच गए हैं जबकि 6749 लोगों की जान वायरस संक्रमण के कारण जा चुकी है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 902 नए मामले आने के साथ ही 29 मार्च तक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,31,578 पहुंच गई। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां 29 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,323 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,91,006 तक पहुंच गई।

झारखंड: गुमला-लातेहार पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अलग-अलग जगहों से 6 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

इसके अलावा, कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 2792 नए कोरोना के नए मामले आए। हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 995 नए कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए, उत्तर प्रदेश में 1368 नए कोरोना के नए मामले, पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में 639 नए कोरोना के नए मामले आए, केरल में 1549 नए केस, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 2279 नए कोरोना के नए मामले, आंध्र प्रदेश में 997 नए कोरोना के नए केस और छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1423 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 29 मार्च को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1,904 नए मामले सामने आए जो पिछले करीब साढ़े तीन महीने में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। पिछले साल 13 दिसंबर के बाद से यह सर्वाधिक मामला है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 13 दिसंबर, 2020 को दिल्ली में संक्रमण के 1,984 मामले सामने आए थे।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक, इस दौरान कोविड-19 के छह और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,012 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 1,904 नए मामलों के साथ ही अब तक शहर में 6,59,619 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि 6.40 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 29 मार्च को 7,545 मरीज उपचाराधीन हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें