Coronavirus: देश में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2 करोड़ 33 लाख के पार, 24 घंटे में आए इतने केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 3,48,421 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus

File Photo

दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण में कमी नजर आ रही है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,481 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 48 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 33 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 4,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2 लाख 54 हजार के पार पहुंच गया है।

12 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 3,48,421 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,33,40,938 पर पहुंच गई है।

इजरायल-फलस्तीन के बीच खूनी संघर्ष: हमास ने इजरायल पर राकेट से किया हमला, 2 दर्जन लोगों की मौत

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4205 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 2,54,197 हो गई है। भारत में इस वक्त 37,04,099 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ 93 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,55,338 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,93,82,642 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

भारतीय वायुसेना को पहुंची क्षति: भारत-पाक युद्ध के हीरो स्क्वाड्रन लीडर अनिल भल्ला कोरोना से अपनी जंग हार गये

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 17,52,35,991 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 11 मई को 19,83,804 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 11 मई तक कुल 30,75,83,991 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण में कमी नजर आ रही है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,481 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,48,699 हो गई। वहीं 347 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 20,010 हो गई।

ये भी देखें-

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में संक्रमण की दर अब घटकर 17.76 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में ही 13,583 लोगों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात दी है। इसके साथ ही 12,44,880 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। वहीं, शहर में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 83,809 है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें