Coronavirus: देश में घट रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए इतने केस

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 52 हजार से अधिक नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 80 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार कमजोर होती जा रही है। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान एक हजार से कम मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 52 हजार से अधिक नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 80 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 3,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 29 हजार के पार पहुंच गया है।

31 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 1,52,734 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,80,47,534 पर पहुंच गई है।

नौसेना ने कोरोना मरीजों के लिए अपने हेलीकॉप्टर में लगाया मेडिकल ICU, एयर एंबुलेंस की कमी को करेगा पूरा

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,128 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,29,100 हो गई है। भारत में इस वक्त 20,26,092 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 56 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,38,022 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,56,92,342 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, तीन इनामी सहित 4 नक्सली गिरफ्तार

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 21,31,54,129 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 30 मई को 16,83,135 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 30 मई तक कुल 34,48,66,883 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार कमजोर होती जा रही है। राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान एक हजार से कम मामले सामने आए हैं। इस दौरान 78 लोगों की मौत हुई है। 13 अप्रैल के बाद यानी 46 दिन बाद दिल्ली में मौत की संख्या 100 से कम दर्ज की गई है। वहीं पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 946 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इस दौरान 1,803 लोग वायरस को मात देकर अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं 78 लोगों की मौत हो गई है। अब दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 14,25,592 हो गई है। वहीं, कुल 24151 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। यहां 12,100 सक्रिय मामले हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें