छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, तीन इनामी सहित 4 नक्सली गिरफ्तार

लिस अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम  इरकभट्टी जंगल की ओर सर्च अभियान पर निकली हुई थी, तभी चारों नक्सली पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें सुरक्षाबल के जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

Naxalites

छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने तीन इनामी सहित चार नक्सलियों (Naxalites) को हिरासत में लिया है। तीन नक्सलियों पर 10-10 हजार रुपये इनाम रखा गया था। इस गिरफ्तारी के लिए नारायणपुर जिला प्रशासन ने कोहकामेटा से जिला बल, डीआरडी और आइटीबीपी के जवानों की एक संयुक्त टीम बनाई थी। सुरक्षाबल के इन जवानों को जंगल में सर्च अभियान के दौरान ये कामयाबी हाथ लगी है। 

झारखंड: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी समेत TPC के 7 नक्सली (Naxalites) गिरफ्तार

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनुज कुमार के अनुसार, सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम  इरकभट्टी जंगल की ओर सर्च अभियान पर निकली हुई थी, तभी चारों नक्सली पुलिस को देखकर भागने लगे। लेकिन सुरक्षाबल के जवानों ने घेराबंदी कर चारों नक्सलियों (Naxalites) को पकड़ लिया।

पुलिस अधिक्षक मोहित गर्ग के अनुसार, नक्सली फागुराम के निशानदेही पर  दो डेटोनेटर और एक बंडल बिजली का तार बरामद किया गया। वहीं मंगतूराम पोटाई के निशानदेही पर इरकभट्टी के जंगल से एक भरमार बंदूक बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों (Naxalites) पर 20 नवंबर 2019 को इरकभट्टी व कोहकामेटा सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन ट्रैक्टर को आग लगाने का आरोप है। वहीं पिछले साल 11 फरवरी को पावेल गुडरापारा टेकरी के पास विस्फोट करने और 30 अक्टूबर को कोहकामेटा से इरकभट्टी मार्ग पर बम विस्फोट कर एक आईटीबीपी जवान को घायल करने का आरोप है।

पुलिसिया छानबीन में इन चारों नक्सलियों (Naxalites) के नाम क्रमश: 22 वर्षीय सोनारू पुत्र आयतुराम आंचला, 35 वर्षीय नक्सली फागुराम पुत्र स्वर्गिय करियाराम आंचला, 45 वर्षीय नक्सली सोनूराम पुत्र स्वर्गिय कारियाराम आंचला निवासी कच्चापाल और 35 वर्षीय मंगतुराम पुत्र कोसाराम पोटाई निवासी स्कूलपारा इरकभट्टी थाना कोहकामेटा शामिल हैं। प्रशासन ने नक्सली सोनारू आंचला, फागुराम आंचला और मंगतु पोटाई पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने गिरफ्तार चारों नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें