Coronavirus: बीते 24 घंटे में हुई कोरोना से मौतों के आंकड़े ने तोड़े रिकॉर्ड, देखें लेटेस्ट अपडेट

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। लेकिन, कोरोना से मौत के आंकड़ों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, 6,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

Omicron

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में 337 लोग कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित हुए हैं और 36 मरीजों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। लेकिन, कोरोना से मौत के आंकड़ों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 94 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 91 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 6,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और कोविड-19 से एक दिन में मरने वालों का यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 59 हजार के पार पहुंच गया है।

10 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 94,052 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,91,83,121 पर पहुंच गई है।

झारखंड: लोहरदगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दुर्दांत नक्सली कमांडर उदय उरांव गिरफ्तार

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 6,148 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,59,676 हो गई है। भारत में इस वक्त 11,67,952 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 76 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,51,367 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,76,55,493 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: ब्लैक फंगस के कहर से मौतों का सिलसिला जारी, 276 संक्रमितों में से 28 की गई जान

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 23,90,58,360 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 9 जून को 20,04,690 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 9 जून तक कुल 37,21,98,253 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी देखें-

राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में 337 लोग कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित हुए हैं और 36 मरीजों की मौत हुई है। इतने ही समय में 752 मरीज संक्रमण से उबरे हैं। ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अब तक 14,30,128 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 14,00,913 मरीज ठीक हुए हैं। 24,704 मरीजों की मौत हुई है। इस समय शहर में 4,511 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें