Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 15,223 नए केस, दिल्ली में 10 मरीजों की मौत

दिल्ली (Delhi) में 20 जनवरी को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए और महामारी से 10 और मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Coronavirus

फाइल फोटो।

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 151 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,52,869 हो गई है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 6 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 52 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 150 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

21 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 15,223 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,06,10,883 पर पहुंच गई है।

Corona Vaccination: पीएम से लेकर सीएम और सांसद तक, दूसरे चरण में ले सकते हैं वैक्सीन का डोज

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 151 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,52,869 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,92,308 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 19,965 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,02,65,706 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत 8,06,484 लोगों को टीका लग चुका है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन और उपराष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस ने शपथ ली

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 20 जनवरी को 7,80,835 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 20 जनवरी तक कुल 18,93,47,782 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

दिल्ली (Delhi) में 20 जनवरी को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए और महामारी से 10 और मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है। बता दें कि 18 जनवरी को शहर में संक्रमण के 161 मामले सामने आए थे जो लगभग 9 महीने में सामने आने वाली सबसे कम संख्या थी।

ये भी देखें-

अधिकारियों ने 20 जनवरी को कहा कि अब तक संक्रमण के 6.33 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 10,774 पर पहुंच गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 63,161 नमूनों की जांच की गई थी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें