Coronavirus Updates: भारत में कोरोना की तबाही जारी, मरीजों की संख्या हुई 4 लाख 56 हजार के पार

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तबाही जारी है। देश में हर रोज हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या औसतन 15 हजार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 16 हजार नए मामले मिले हैं।

Coronavirus

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तबाही जारी है। देश में हर रोज हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या औसतन 15 हजार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 16 हजार नए मामले मिले हैं। हालांकि, संक्रमण से अब तक ढाई लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,56,183 हो गई है। इससे अभी तक 14,476 लोगों की जान गई है। वहीं, बीते एक दिन में 15,968 नए मामले मिले हैं। कुल मरीजों में से अभी 1,83,022 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 2,58,685 लोग ठीक हो चुके हैं।

झारखंड: प्रशासन के खिलाफ कर रहे थे पोस्टरबाजी, कुख्यात महाराजा प्रमाणिक दस्ते के दो नक्सली धराए

कोरोना (Coronavirus) से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। राज्य में अब तक 1,39,010 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 62,848 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा 69,631 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 6,531 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,788 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार हो गई। यहां मौत का आंकड़ा 2,365 हो गया है। दिल्ली में 26,588 मामले सक्रिय हैं और 41,437 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 

कोरोना वायरस (Coronavirus) से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 64,603 पर पहुंच गई है। यहां अब तक इस वायरस से 833 लोगों की मौत हुई है। गुजरात कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 28,371 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 1,710 लोगों की मौत हुई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें