Coronavirus: कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटों में 68,898 नए मामले, 983 लोगों की मौत

ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 68 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 900 से अधिक लोगों को इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।

coronavirus

ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 68 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 900 से अधिक लोगों को इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। स्थिति गंभीर होती जा रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 68 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 900 से अधिक लोगों को इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा  21 अगस्त (शुक्रवार) को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,05,823 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 983 कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों की मौत हुई है।

पुण्यतिथि विशेष: शहनाई के साधक थे भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, शास्त्रीय संगीत को संपूर्ण विश्व में स्थापित किया

इसके साथ ही कोरोना (Coronavirus) से देश में अब तक कुल 54,849 लोगों की जान गई है। हालांकि, 21,58,946 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि 19 अगस्त को देश में रिकॉर्ड 69 हजार 652 नए मरीज मिले थे, जबकि 977 लोगों की मौत हो गई थी।

वर्तमान में कोविड-19 (COVID-19) के 6,92,028 एक्टिव केस हैं। वहीं, रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.30 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 8.54 प्रतिशत है। बता दें कि देश में 20 अगस्त को 8,05,985 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए और अब तक कुल 3,34,67237 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Today History (21 August): जानें आज के दिन देश और दुनिया में क्या हुआ था?

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। 20 अगस्त को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 14,492 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6,43,289 हो गई।

गुजरात में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक दिन में सर्वाधिक 1,175 नए मामले सामने आने के बाद 20 अगस्त को मामलों की संख्या बढ़कर 83,262 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 16 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,855 हो गई है।

कोरोना की चपेट में आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मेदांता में हुए भर्ती

तमिलनाडु में कोविड-19 (COVID-19) से 5,986 नए लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 3.61 लाख हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 116 लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 6,239 तक पहुंच गई।

वहीं, पश्चिम बंगाल में 20 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,197 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,119 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 2,634 हो गई है।

ये भी देखें-

गौरतलब है कि दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप जारी है। विश्वभर में अब तक 2.26 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, यह वायरस 7.93 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें