कोरोना की चपेट में आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मेदांता में हुए भर्ती

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की कोरोना (COVID-19) टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Gajendra Singh Shekhawat

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत। (फाइल फोटो)

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। अब तक बड़े नेताओं, मंत्रियों, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सहित कई बड़ी हस्तियां भी इस वायरस की चपेट में आ चुकी हैं। ताजा मामला केंद्र सरकार के एक और केंद्रीय मंत्री के कोरोना की चपेट में आने का है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की कोरोना (COVID-19) टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने खुद ट्वीट (Tweet) कर इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोग आइसोलेट हो जाएं और अपना-अपना कोरोना टेस्ट कराएं। 

रांची: पुलिस के हत्थे चढ़े PLFI के दो हार्डकोर नक्सली, इन जिलों में फैला रखी थी दहशत

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।”

गौरतलब है कि पिछले 3 अगस्त को भी केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। उस समय उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन उसके बाद तबीयत खराब होने पर दुबारा कराए गए टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ये भी देखें-

बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए थे। इनके अलावा, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी कोरोना की जद में आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी बीते दिनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें