Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 11,067 नए केस, दिल्ली में 11 महीने बाद कोरोना से कोई मौत नहीं

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 11,067 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,58,371 पर पहुंच गई है।

Coronavirus

File Photo

पिछले 24 घंटे में दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) से एक भी मौत नहीं हुई है। करीब 11 महीने के बाद ऐसा हुआ है जब एक दिन में दिल्ली में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 8 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 55 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 90 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

10 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 11,067 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,58,371 पर पहुंच गई है।

यूपी: कासगंज में सनसनीखेज वारदात, शराब माफिया ने की सिपाही की हत्या; पुलिस ने मुठभेड़ में एक को मार गिराया

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 94 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,55,252 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,41,511 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 13,087 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,05,61,608 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 66,11,561 लोगों को टीका लग चुका है।

कोरोना महामारी: वुहान गई WHO की टीम ने चीन को दिया क्लीन चिट

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 9 फरवरी को 7,36,903 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 9 फरवरी तक कुल 20,33,24,655 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) से जुड़ी बड़ी राहत की खबर आई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। अप्रैल, 2020 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। यानी करीब 11 महीने के बाद ऐसा हुआ है जब एक दिन में दिल्ली में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, डिप्टी कमांडर सहित 3 नक्सली गिरफ्तार

इस आंकड़े पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल्लीवासियों के लिए सुखद समाचार। आज कोरोना की वजह से दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई। दिल्लीवासियों को बधाई। कोरोना के केस भी कम हो चुके हैं, वैक्सीन अभियान तेज़ी से चल रहा है। दिल्लीवालों ने कोरोना के खिलाफ बहुत कठिन लड़ाई लड़ी। हमें अब भी पूरी सावधानी बरतनी है।”

ये भी देखें-

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 100 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में इलाज के बाद 144 मरीज भी ठीक हुए हैं। अब तक दिल्ली में 6,36,260 मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, इलाज के बाद दिल्ली में अब तक 6,24,326 रिकवर हुए हैं। इस वायरस की वजह से अब तक 10,882 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल यहां 1,052 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें