छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, डिप्टी कमांडर सहित 3 नक्सली गिरफ्तार

नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों को छानबीन के लिए रवाना किया गया था। इसी दौरान माडेंदा और नीलावाया गांव के बीच जंगल में घेराबंदी करके तीन नक्सलियों (Naxalites) को हिरासत में लिया है।

Naxalites

संकेतात्मक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों (Naxalites) को हिरासत में लिया है। इन सभी पर पुलिस टीम पर हमला, वाहनों में आगजनी करने और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने सहित कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप हैं।

बिहार: मुंगेर में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई नक्सल कैंप ध्वस्त, कैन बम भी बरामद

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों को छानबीन के लिए रवाना किया गया था। इसी दौरान माडेंदा और नीलावाया गांव के बीच जंगल में घेराबंदी करके तीन नक्सलियों (Naxalites) को हिरासत में लिया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य भीमा माड़वी, मिलिशिया डिप्टी कमांडर गजरू बारसे और जोगा माड़वी शामिल हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें