Coronavirus: बीते 24 घंटों में देश में 3,998 मरीजों की कोरोना से मौत, दिल्ली में आए 44 नए केस

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। लेकिन बीते 24 घंटों में हुई मौतों के आंकड़े में उछाल आया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 42 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं।

Coronavirus

File Photo

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 20 जुलाई को कोरोना (Coronavirus) के 44 नए मामले सामने आए और इस दौरान 5 लोगों की जान चली गई।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। लेकिन बीते 24 घंटों में हुई मौतों के आंकड़े में उछाल आया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 42 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 12 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 3,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 18 हजार के पार पहुंच गया है।

21 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 42,015 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,12,16,337 पर पहुंच गई है।

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से एक बड़ा आतंकी हमला टला, तंगपुरा से 30 किलो IED बरामद

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,998 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,18,480 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,07,170 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 3 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 36,977 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,03,90,687 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में हाई अलर्ट, ड्रोन के जरिये बड़े हमले की फिराक में आतंकी- खुफिया एजेंसी

वहीं, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 41,54,72,455 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 20 जुलाई को 18,52,140 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 20 जुलाई तक कुल 44,91,93,273 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 20 जुलाई को कोरोना (Coronavirus) के 44 नए मामले सामने आए और इस दौरान 5 लोगों की जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है। राजधानी में बीते 24 घंटे में 37 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं। यहां एक्टिव केस अब 600 से कम हो गए हैं। वहीं, पॉजिटिविटी दर 0.07% पहुंच गया है।

ये भी देखें-

इसके साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,35,609 हो गया है, जबकि 25,035 लोगों की अब तक इन जानलेवा वायरस की वजह से जान जा चुकी है। राजधानी में अब तक 14,10,005 लोगों ने इस बीमारी से जंग जीती है। यहां फिलहाल 569 एक्टिव मामले हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें