Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 18 हजार से ज्यादा नए केस, दिल्ली में एक मरीज की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 18,132 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में सात दिन बाद 10 अक्टूबर को कोरोना (Coronavirus) से एक मरीज की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 29 नए केस मिले।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 18 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इस दौरान 100 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 50 हजार के पार पहुंच गया है।

11 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 18,132 नए मामले सामने आए हैं।

13वें दौर की बातचीत: भारत ने चीनी सैनिकों की हालिया घुसपैठ का मुद्दा उठाया

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 193 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,50,782 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,27,347 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 32 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 21,563 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,32,93,478 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 10 अक्टूबर को 10,35,797 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 10 अक्टूबर तक कुल 58,36,31,490 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में सात दिन बाद 10 अक्टूबर को कोरोना (Coronavirus) से एक मरीज की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 29 नए केस मिले। इस माह कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 58 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया।

ये भी देखें-

फिलहाल राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,39,195 हो चुकी है, जिनमें से 14,13,759 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं, 25089 मरीजों की मौत हो चुकी है। हर दिन नए मामले कम होने की वजह से अब सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम होकर 347 रह गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें